Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलूम शितलापुर खेसराहा मे मार्कशीट वितरण कर बच्चों को इनामों इकराम से नवाजा गया

Spread the love

रिपोर्ट-मुन्ना अंसारी

निचलौल-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा के मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलूम मे आज दिनांक 18/04/2022 दिन सोमवार को सालाना परीक्षा के बाद मदरसा के बच्चों में अंक पत्र वितरण किया गया तथा स्कूल टापरों(उच्च अंक) पाने वालों को इनामों इकराम से नवाजा गया।जिसमें शाहजहां खातुन ने मदरसे में पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर अब्दुल मन्नान, व आमीना खातुन तीसरे स्थान पर रहींइन तीनों मदरसा(स्कूल) के टापरों को मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान शितलापुर खेसरहा महेंद्र नाथ पासवान द्वारा पुरस्कृत कर भविष्य में आगे बढ़ने का आशिर्वचन दिया गया।तथा उपयुक्त प्रत्येक कक्षा के समस्त प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों को शितलापुर खेसरहा के क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बसीर अंसारी के द्वारा क्लास टापरों को जिसमें आसमां खातुन कक्षा चार मे प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आशिया खातुन कक्षा तीन मे प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मिनहाज अली कक्षा दो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया और जुल्फिकार अहमद कक्षा एक पहला स्थान प्राप्त किया।उक्त सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।सभी बच्चों को कापी, पेन,डायरी, स्टेशनरी बाक्स वितरित किया गया।तथा मदरसे के मौलाना मोहम्मद नसीम अख्तर रजा कादरी के द्वारा सभी स्कूल व क्लास टाप करने वाले बच्चों को 120–120 रुपये देकर सम्मानित किया गया।मार्कशीट व इनामों इकराम वितरण कार्यक्रम में मदरसा प्रबंधक निजामुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष खैरुल्लाह अंसारी, उप प्रबंधक मुमताज अंसारी, इम्तेयाज़ अंसारी,मुस्तफा अंसारी, वली अहमद अंसारी, शाह आलम, मौलाना गुलाम गौस साहब कादरी, सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon