Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

तीन दिन से घर में कैद महिला और बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया

Spread the love

बहराइच। फखरपुर थाना क्षेत्र के सराय काजी गांव निवासी एक महिला ने पति की गैर मौजूदगी में ससुरालीजनों की ओर से घर में बच्चों के साथ कैद करने की बात कही थी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गांव पहुंचकर महिला और तीन बच्चों को बाहर निकाला। साथ ही जांच शुरू की है।जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के ग्राम सरायकाजी निवासी महिला सबीना द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें महिला का कहना है कि उसके पति अफरोज सऊदी अरब में काम करते हैं। पति की गैर मौजूदगी में उसे और उसके तीन बच्चों को ससुराल के लोगों ने कमरे में बंद कर रखा है।महिला और बच्चों को खाना भी नहीं दिया जा रहा है। महिला के वीडियो को लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।एएसपी सिटी कुंवर ज्ञाननजय सिंह ने मामले को संज्ञान में लेकर थानाध्यक्ष फखरपुर परमानंद तिवारी को मौके पर पूरी टीम के साथ सरायकाजी गांव भेजा। पुलिस ने पीड़ित महिला के घर पहुंचकर हाल जाना। बच्चों को बिस्किट और फल दिया। थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने बताया मामले में महिला के उत्पीड़न को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon