Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पुलिस की मौजूदगी मे भी लेहड़ा देवी मंदिर में दर्शन करने दूरदराज से आये श्रद्धालुओं को अवैध पार्किंग की वजह से हो रही है परेशानियां

Spread the love

संवाददाता-मुन्ना अंसारी

लेहड़ा,फरेंदा,महराजगंज।हिन्दू धर्म का माना जाने वाला रामनवमी धार्मिक आस्था का त्योहार है। चैत्र नवरात्र के शुरू होने के बाद से ही फरेंदा क्षेत्र में स्थित लेहड़ा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का आवागमन जारी है। ऐसे में नवरात्र के बीच मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को अवैध पार्किंग की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंदिर के परिसर में अवैध पार्किंग दर्शनार्थीयो के लिए बड़ी समस्या बन गई है। चैत्र नवरात्र के अवसर पर मंदिर परिसर में दूरदराज से लोग लेहड़ा माता के दर्शन के लिए आते हैं। बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को अवैध पार्किंग की वजह से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मि भी अवैध पार्किंग कि समस्या से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने में असफल साबित हो रहें हैं। नवरात्र के शुरू होने से ठीक पहले पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने मंदिर परिसर का निरिक्षण कर सभी पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया था कि मंदिर में दर्शन करने वाले दर्शनार्थीयों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। फिर भी समस्याएं अपरंपार हैं।ऐसी समस्याएं जिला प्रशासन के ही हस्तक्षेप से दूर हो सकता है अन्यथा नही।

स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ मिली भगत करके प्राइवेट पार्किंग स्थल बना कर दर्शनार्थीयो से अवैध वसूली कर रहे हैं। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, स्थानीय प्रशासन की तरफ से अगर अवैध पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो ये एक बड़े विवाद का कारण भी बन सकता है।

इस मामले में उप जिलाधिकारी फरेंदा दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर अवैध पार्किंग के जरिए लोगों से वसूली की जा रही है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon