Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भजन सम्राट नंदू मिश्रा ने माता लेहड़ा वाली के दरबार में टेका माथा उनके आने पर एक विशाल जागरण का आयोजन किया गया

Spread the love

संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान

लेहड़ा,महराजगंज।जनपद में नवरात्रि की शुरूआत भजन सम्राट नंदू मिश्रा के विशाल जागरण के साथ बेहद धूमधाम से हुई । नवरात्र की प्रथम रात्रि को भजन सम्राट नंदू मिश्रा आद्रवन के लेहड़ा वाली मां के दरबार में आए । उनके आने पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया । जिसम में जनपद के सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और भक्ति सागर में गोते लगाएं । बता दें कि पिछले 25 सालों से हर साल नंदू मिश्रा लेहड़ा वाली मां के दरबार आते है । इस बार उनके पैरों में चोट लगी थी , लेकिन फिर भी इसके बावजूद वो पहले की तरह ही यहां अपने निर्धारित समय से पहुंच गए । यहां पहले भक्तों का अभिवादन , उसके बाद माता रानी का दर्शन और ध्यान किया । फिर पूरी रात उन्होंने जागरण कार्यक्रम में अपने भजनों से रंग भर दिया साफसंदेश के साथ खास बातचीत में नंदू मिश्रा अपने विचार , अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि जब तक मेरे तन में प्राण रहेगा , मैं हर साल नवरात्र के पहले दिन सारे कार्य और सभी बड़ी जगहों को छोड़कर मां लेहड़ा वाली मां के चरणों में हाजिरी लगाने की परंपरा का निर्वहन करता रहूंगा ।
इस अवसर पर उनके मंडली के साथ साथ नन्हे सिंह , नोहर सिंह , जितेंद्र कुमार , शुभम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे । महिला व पुरुष श्रद्धालूओ के बैठने का प्रबंधन ठीक ठाक रहा और सब मिलाकर यह विशाल आयोजन शांतिपूर्ण सफल हुआ ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon