Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जिलाधिकारी महराजगंज से मिली सिसवा क्षेत्र की दर्जन भर महिलाएं शराब भट्ठी बन्द कराने का किया मांग

Spread the love

सिसवा की घनी आबादी के बीच में है शराब भठ्ठी शराबी शराब पीकर आये दिन करते हैं बेटियों से छेड़खानी

संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान

महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिसवा नगर क्षेत्र के घनी आबादी में शराब भठ्ठी होने से शराबी शराब पीकर आये दिन नशे की हालत में बेटियों के साथ छेड़खानी करते रहते हैं जिससे नगर क्षेत्र में बसे हुए लोगों कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नशेड़ियों द्वारा इज्ज़त आबरू की धज्जियां उड़ाई जा रही है।आसपास के नव युवक भी शराब के आदी हो गए हैं।जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गई है।इन्हीं सब शिकायतों के साथ सिसवा नगर के निवासी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा से मिल कर अपनी व्यथा सुनाई।मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की सुबह सिसवा नगर वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर की रहने वाली दर्जन भर महिलाएं डीएम दफ्तर में पहुंची । जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा से मिलने के बाद महिलाओं ने बिलखते हुए उनसे कहा कि मोहल्ले में मछली बाजार के पास घनी आबादी के बीचों बीच शराब भट्ठी चल रही है । जिसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले लड़कियों के साथ आए दिन छेडख़ानी होती रहती है ।महिलाओं ने आगे कहा कि घर के बच्चे भी दारू पी कर घर में बवाल करते है । कुल मिलाकर इस दारू की भट्टी की वजह से हमारे घर और नगर दोनों का माहौल बहुत खराब हो गया है। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत अबकारी विभाग के साथ – साथ तमाम अधिकारियों से भी की है । लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।उक्त महिलाओं ने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि इज्ज़त तार तार होने से बचा लिजिए और तत्काल शराब भठ्ठी हटाने की अपील भी की। महिलाओं की शिकायत सुनने के बाद जिलाधिकारी महराजगंज ने जांच करवा कर उचित कार्रवाई की बात की
जिलाधिकारी से मिलने वालों लोगों में सभासद राजन विश्वकर्मा , उमरावती देवी , सिमा वर्मा , खुशबू वर्मा , अर्चना , पुष्प देवी , रीता वर्मा , सोम्या वर्मा , शकुंतला , रुक्मिणी , सोनू , गणेश , मोहन लाल , मनीष सोनी सहित दर्जन भर पुरुष ल महिलाएं उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon