Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

राम जानकी मंदिर में श्री श्री रुद्र महायज्ञ में रामलीला का हुआ आयोजन

Spread the love

संवाददाता- मुन्ना अंसारी

महराजगंज।श्री रामलीला कमेटी की ओर से ग्राम पंचायत बसंतपुर में रोहिन नदी पर स्थित राम जानकी मंदिर परिसर में सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम के पाँचवे दिन संगम रामलीला मंचन राजपुर मुड़ली के द्वारा किया गया। पहले दिन वशिष्ठ मुनि ने राजा दशरथ से राम, लक्ष्मण को उनके आश्रम में भेजने का अनुरोध किया। इसमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने गौतम ऋषि के श्राप से नारी से शिला बनी अहिल्या का उद्धार किया। पत्थर पर जैसे ही भगवान श्री राम ने पैर रखा तो श्रापित अहिल्या फिर से नारी रूप में प्रकट हुई। रामलीला में पाँचवे दिन विश्वामित्र का राम लक्ष्मण को लेकर जाना, ताड़का सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार, जनक से भेंट, पुष्प वाटिका में राम लक्ष्मण का जानकी को देखना, गौरी पूजन आदि प्रसंग मंचित किए गए। गौतम ऋषि के श्राप से नारी से शिला बनी अहिल्या का प्रभु श्री राम ने उद्धार किया। पत्थर पर जैसे ही भगवान श्री राम ने पैर रखा तो श्रापित अहिल्या फिर से नारी रूप में प्रकट हुई। इसमें राम दल के कलाकार बालिकाएं और रावण दल के कलाकार बालक बने हैं। रामलीला देखने आसपास के रघुनाथपुर,रजापुर,अमहवा, समरधीरा,भगवानपुर,बसंतपुर, महादेवा,आदि इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पासवान,ग्राम भगवानपुर प्रधान ओहब,सतपाल यादव, रामकरन यादव,पुरबाहे,भोला जयसवाल,राकेश चौहान,राजू यादव, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon