Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जंगल में लकड़ी व जंगली फल बीनने गए बालक पर तेंदुए ने किया हमला।

Spread the love

बच्चे को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गईं महिला

मोतीपुर बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत वन रेंज मोतीपुर अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग आसाम रोड पर स्थित खपरा वन चौकी के निकट सद्दीक अहमद का 12 वर्षीय पुत्र फैजान निवासी गुजरहना मोतीपुर को तेंदुए ने घायल कर दिया है। फैजान के साथ गांव की महिला शमा पत्नी मुन्ना ने किसी तरह बाघ के हमले से बालक को बचाया। ग्रामीणो के मुताबिक वन रेंज मोतीपुर स्थित जंगल मे गांव के बच्चे व महिलाएं जंगल में उगने वाले रोहिणी के फल बीनने गये थे।जहां खपरा वन चौकी के पास बैठकर बातें कर रहे थे। तभी जंगल से निकल कर तेंदुए ने फैजान को मारने की कोशिश की लेकिन साथ मे उपस्थित महिला शमा ने किसी तरह बालक‌ की जान बचाई।घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां गंभीर अवस्था मे घायल होने के कारण बहराइच मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार घायल की गंभीर अवस्था को देखते हुए लखनऊ भेजा गया है। वनक्षेत्राधिकारी महेन्द्र मौर्य से बात करने पर बताया कि ग्रामीणो को जंगल मे जाने से मना किया जाता है। लेकिन लकड़ी व जंगली फल के लालच मे जंगल जाने पर गर्मियों के मौसम मे जानवर हिंसक हो जाते हैं।बच्चे पर हमले की खबर मिली है।जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

[horizontal_news]
Right Menu Icon