रिपोर्ट-श्याम सुंदर पासवान
श्यामदेउरवा-महराजगंज।जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत परतावल चौक के पनियरा रोड़ पर स्थित आइडियल ज्वेलर्स से दिनांक23/03/2022 दिन बुधवार को लगभग दिन में 3 बजे अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में घुस कर किया लाखों रुपए की आभूषण चोरी मिली जानकारी के अनुसार दिन बुधवार को दिन में लगभग तीन बजे अज्ञात चोरों ने आइडियल जेवलर्स की दुकान से दिन दहाड़े दस लाख रुपये से अधिक के सामानों को लूट लिया है सूत्रों द्वारा पता चला है दिन बुधवार को दोपहर बाद आइडियल जेवलर्स की दुकान पर अज्ञात चोरों ने दुकानदार श्रवण वर्मा से चैन दिखाने की बात किया दुकानदार द्वारा उस अज्ञात चोर को चैन की गठरी निकाल के दिखाने लगे तब तक अज्ञात चोर पूरी गठरी लेकर बाहर निकला और मोटर साइकिल पर बैठ कर फरार हो गया। दुकानदार द्वारा अज्ञात चोरों को दौड़ाया और मचाया गया ल तब तक अज्ञात चोर काफी दूर जा चुका था। इस चोरी की घटना के संबंध में जैसे ही खबर मिली पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया दुकानदार श्रवण वर्मा ने बताया कि गठरी सहित टोटल सोना 229 ग्राम था।जिसकी किमत बाजार में 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। सूचना की खबर मिलते ही पुलिस मौके बारदात पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई थी



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।