सुजौली, बहराइच । मामला थाना सुजौली क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज से निकलने वाली सरयू नहर का है जो कि बाजपुर बनकटी के मध्य स्थित सीतारामपुरवा नहर पर शोहित पुत्र बदलू उम्र 20 वर्ष नहर पार करते समय नहर में पानी अधिक होने के कारण डूब गया जिसे नहर के दूसरे किनारे पर मौजूद जसवंत पुत्र केदारी,पिंटू पुत्र रामकिशोर,सुनील पुत्र मनीराम ने डूबते देखा मौके पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोरो ने युवक की तलाश चालू कर दी इस दौरान थाना सुजौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है उप निरीक्षक उदित वर्मा ने बताया की स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश नहर में की जा रही थी करीब घंटे पश्चात युवक का शव नहर से ही बरामद हो गया स्थानीय पुलिस के द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है युवक के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है इस दौरान बाजपुर बनकटी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रदीप मौर्य व लवकुश ,बसंत अवस्थी,रमेश चौहान मौजूद रहे
सरयू नहर में डूबा युवक, गोताखोरों के द्वारा 20 घंटे के अथक प्रयास के पश्चात मिला शव

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित