खड्डा । तहसील कुशीनगर खड्डा तहसील क्षेत्र के नदी के भेंसहा गांव के सामने आने जाने के लिए दो भाग में बनाए गए पीपा पुल के उत्तर दिशा की तरफ दूसरे पात का दाहिना हिस्सा का संपर्क कटान की वजह से शनिवार को टूट गया। पुल का किनारे के बीच का हिस्सा लगभग 10 मीटर हिस्सा कट गया है।हालांकि पहले भाग पर बना पुल सुरक्षित था। पुल टूट जाने से उस पार के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेतावासियों के लिए आशीर्वाद साबित हो रहा है।पीपा पुल का एक हिस्सा टूटने से हरिहरपुर, नारायणपुर, बसंतपुर, शिवपुर, मरचाहवा आदि। दर्जनों गांव के लोग परेशान शनिवार को पीपा पुल का संपर्क टूटने से नदी उस पार के लोगों के दिक्कत काफी बढ़ गई। सबसे अधिक कठिनाई किसानों की है कि नदी उस पार खेती से किसान प्रभावित हो गई है।नदी के उस पार के लोगो का कहना है कि, अवधेश, मुन्ना यादव, हरि ,विकास, योगेन्द्र कहना है कि अगर पुल की मर्मत नहीं हुआ तो जान जोखिम में डालकर हम अपनी फसल नाव से इस पार लाना पड़ेगा।
पीपा पुल टूटने से आवागमन बाधित किसानों की हो रही है परेशानिया

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित