
संत कबीर नगर।पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में आगामी त्यौहार धनतेरस व दीपावली के दृष्टिगत थाना कोतवाली खलीलाबाद में व्यापारी बन्धुओं के साथ उनकी समुचित सुरक्षा व्यवस्था एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु गोष्ठी की गयी तथा उनसे उनकी समस्याओं के बारे मे पूछा गया, जिसमे व्यापारियों द्वारा मुख्य रुप से यातायात व्यवस्था व पार्किंग की समस्या के बारे मे अवगत कराया गया जिसके निदान हेतु महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत यूपी-112 तथा स्थानीय पुलिस व क्यूआरटी की गाड़ियां सर्राफा बाजार / व्यापारिक प्रतिष्ठानों / महत्वपूर्ण स्थानों के आस पास 24 घण्टे भ्रमण करती रहती रहे जिससे कि त्योहार के समय अत्यधिक भीड़ होने पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो सके । किसी भी प्रकार की आशंका होने पर अविलंब पुलिस को सूचना दें, जिससे समय रहते कानूनी कार्यवाही की जा सके । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया तथा व्यापारी बंधुओं को निरंतर सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पुलिस द्वारा उनसे लगातार संपर्क करने के लिए भी बताया गया ।
इस गोष्ठी मे क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद अनिल कुमार,सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
More Stories
ग्राम पंचायत कडसर में स्थगित सोशल ऑडिट बैठक आज हुआ सम्पन्न
डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति/जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति एवं पी0एम0 विश्वकर्मा जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान के तैयारियों की हुई समीक्षा।