मिहींपुरवा/बहराइच । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सासनी विज्ञान क्लब की ओर से पर्यावरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य तथा कोरोनावायरस सहित अनेक जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने पर विकासखंड मिहींपुरवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर कुर्मियाना में शिक्षण कार्य कर रहीं अनुदेशक लैलतुन बेगम को ” शिक्षक गौरव सम्मान 2022 ” से सम्मानित किया गया। सासनी विज्ञान क्लब की ओर से देश व समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऑनलाइन सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। ग्राम पंचायत गोपिया निवासिनी लैलतुन बेगम भगवानपुर कुर्मियाना के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अंशकालिक अनुदेशक पद पर कार्यरत हैं, वह बालिका शिक्षा पर बल दे रही है। अपने निवास स्थान गोपिया से प्रतिदिन 28 किमी. दूरी तय कर साइकिल से विद्यालय पहुंचकर शिक्षण कार्य करती हैं। लैलतुन बेगम ने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु मुझे इससे पूर्व भी सीतापुर के काव्य कला संस्थान की ओर से ” शिक्षक रत्न सम्मान ” भी प्राप्त हो चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अनुदेशक लैलतुन बेगम को मिला ” शिक्षक गौरव सम्मान 2022 “

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित