Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अज्ञात परिस्थितियों में सरयू नहर में डूबी महिला, गोताखोरों के द्वारा घंटों के अथक प्रयास के पश्चात मिला शव

Spread the love

सुजौली, बहराइच । मामला थाना सुजौली क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह गिरजा बैराज से निकलने वाली सरयू नहर का है जो कि कारीकोट और चफरिया के मध्य स्थित कदम पुलिया पुल पर एक महिला नहर में अज्ञात परिस्थितियों में डूब गई मौके पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोरो ने महिला की तलाश चालू कर दी इस दौरान थाना सुजौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है उप निरीक्षक अजय कांत द्विवेदी ने बताया की स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से महिला की तलाश नहर में की जा रही थी करीब 5 घंटे पश्चात महिला का शव नहर से ही बरामद हो गया स्थानीय पुलिस के द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा हैग्रामीणों के मुताबिक महिला मीरा पत्नी मनोज निवासी भट्टा बरगदहा अपनी दवा कराने चफरिया गई थी जहां से अपने बच्चे 5 वर्षीय आकाश के साथ वो दवा कराने जा रही थी रास्ते में सरयू नहर पर अज्ञात परिस्थितियों में वो नहर में डूब गई इस दौरान 5 वर्षीय आकाश बच गया महिला की नंद संगीता ने बताया कि मीरा पत्नी मनोज पिछले एक हफ्ते से टाइफाइड बुखार से ग्रसित थी जिसकी दवा कराने चफरिया जा रही थी दवा लेने जाते समय सरयू नहर के पुल पर वो नहर में गिर गई गांव के ही राधेश्याम ने बताया की महिला टाइफाइड बुखार से ग्रसित थी दवा कराने जाते समय पुल पर वह नहर में गिर गई इस दौरान उसका 5 वर्षीय बच्चा आकाश बच गया महिला के 4 बच्चे हैं सपना 12 वर्ष काजल 7 वर्ष प्रिंस 6 वर्ष आकाश 5 वर्ष है इस दौरान समझने के पश्चात महिला के परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है इस दौरान कारीकोट ग्रामप्रधान प्रतिनिधि केशवराम चौहान व रामफल चौहान, श्रवण मौजूद रहे

[horizontal_news]
Right Menu Icon