Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नियमों की अनदेखी जिम्मेदार मौन,जनता आक्रोशित

Spread the love

रिपोर्ट-बी डी पाठक/दुर्गेश मिश्रा

संतकबीरनगर।जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड नाथनगर के ग्राम पंचायत बंधूपुर के पूर्व में बने पंचायत भवन का मरम्मत कार्य में खराब गुणवत्ता, मानक विहीन कार्य।सामुदायिक शौचालय के निर्माण में अनदेखी कर सार्वजनिक तालाब तट पर निर्माण होने से तालाब में प्रदूषण बढ़ने से ग्रामीण जनता वर्तमान प्रधान एवं सचिव की मिलीभगत से काफी आक्रोशित है।

अपात्रों के आवास के आवंटन में धांधली एवं संबंधित कर्मचारियों द्वारा धन उगाही की शिकायत दर्ज कराई गई।जिसमें बिना किसी जांच के भ्रामक एवं गलत तरीके से आख्या माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायती समस्या का निस्तारण भी कर दिया गया।शिकायतकर्ता शादिक अली ने बताया कि हमने ग्राम सभा बंधूपुर में कुल छः प्रकरणों की जनसूचना अधिकार के अंतर्गत नवंबर2021 माह में जनसूचना अधिकारी से लिखित सूचना मांगी थी लेकिन सरकारी धन के दुरुपयोग और अनियमितता एवं घोटाले को छिपाने के कारण लगभग चार माह बीत जाने के बाद भी जनसूचना नहीं उपलब्ध कराई जा रही है।जो कि उच्च अधिकारियों एवं ब्लॉक कर्मचारियों के आदेश के उल्लंघन करने के साथ साथ मनमानी रवैया अपनाने से भ्रष्टाचार रुकने का नाम भी नहीं ले रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon