पडरौना । कुशीनगर नगर पालिका पडरौना अंतर्गत पडरौना मनसा छापर रोड पर स्थित बिशनपुरा नई बस्ती मल हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल के समीप होंडा बाइक UP57X 8862 तथा हीरो स्कूटीUP57R 4895 आमने-सामने भीड़ गई जिसमें होंडा चालक बेचन चौबे को गंभीर रुप से चोट आई है दुर्घटना के बाद सूचना पाकर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयाऔर एंबुलेंस स्वास्थ कर्मियों के द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया तब तक बेचन चौबे के घर के लोग पहुंच गए और उनको अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक की गलती के वजह से यह दुर्घटना हुई है खबर लिखे जाने तक स्कूटी चालक अपनी स्कूटी छोड़कर भाग चुका था उसका पता नही चल पाया पर उसकी स्कूटी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है
होंडा बाइक और हीरो स्कूटी आमने सामने भीडे



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा