Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

भक्ति का मार्ग है कठिन पर जीत सदैव भक्तों की ही होती है

Spread the love

कानपुर देहात ।

श्री त्यागी जी आश्रम सरैया मैंथा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में राष्ट्रीय कथा व्यास प्रदीप जी मिश्रा ने तृतीय दिवस की कथा में भक्तों को सत्संग लाभ बताते हुए कहां कि जीवन में भक्ति का मार्ग बहुत ही कांटो भरा है ध्रुव जी का जीवन पिता ने ध्रुव को गोद में लेने से मना किया मा शुरुचि ने फटकारा डाटा गुरुजी कठिन तपस्या करने के लिए जंगल में गए और 5 महीने की कठिन साधना की जिससे भगवान प्रसन्न हुए और ध्रुव दर्शन दिया आगे के वृतांत में व्यास जी ने बताया भक्त प्रहलाद के ऊपर उसके पिता हिरण्यकश्यप ने ही अत्याचार करना शुरू कर दिया और ध्रुव जल में डुबोया पर्वतों से फेंका हाथियों के नीचे रुलाया अस्त्र-शस्त्र का प्रहार किया और आग में जलाया हिरण्यकश्यप की बहन होलिका थी उसने प्रहलाद को लेकर के आग में बैठी लेकिन परमात्मा की कृपा से प्रहलाद बचे होलिका जल गई जिससे हम सभी लोग होली का त्योहार मनाने लगे जाको राखे साइयां मार सके न कोई इस बात को दर्शाते हुए व्यास जी ने बड़े सुंदर सुंदर भजन सुनाए बांके बिहारी मुझे देना सहारा आदि आदि भजनों पर भक्त नाचने को मजबूर हुए साथ ही साथ राष्ट्र भावना की बात करते हुए प्रदीप जी ने बताया कि हम सभी होली और दीपावली का त्यौहार मनाए एक दूसरे से बुराई छोड़ कर के अच्छाइयों की ओर अग्रसर हो प्रेम और सौहार्द से अपना जीवन हम लोग जी यह त्यौहार बड़े अनमोल है और यह त्यौहार हमें सबको मिल जुलकर रहना सिखाते हैं इसलिए हम त्योहारों में एक दूसरे के गले मिले रंग लगा में और अपनी बुराइयों को होली में जलाएं इसलिए त्यौहार मनाए जाते हैंइस अवसर पर आश्रम के महंत पूज्य शिवानंद सरस्वती खंडेश्वर महाराज आचार्य शिवम तिवारी आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी आचार्य पवन मिश्रा परीक्षित मुलायम यादव पंकज दीवाना शिव सिंह कछवाहा आदि आदि भक्त उपस्थित रहे खंडेश्वर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया रविवार के दिन ओरछा धाम से संतों का पदार्पण हो रहा है जिसमें सभी क्षेत्र की जनता ऐसे ऐसे महान संतों का दर्शन करने के लिए अवश्य पधारें और 9 तारीख को कथा विश्राम होगी 10 तारीख को विशाल भंडारा का भी आयोजन रखा गया है

[horizontal_news]
Right Menu Icon