Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

होंडा बाइक और हीरो स्कूटी आमने सामने भीडे

Spread the love

पडरौना । कुशीनगर नगर पालिका पडरौना अंतर्गत पडरौना मनसा छापर रोड पर स्थित बिशनपुरा नई बस्ती मल हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिकल के समीप होंडा बाइक UP57X 8862 तथा हीरो स्कूटीUP57R 4895 आमने-सामने भीड़ गई जिसमें होंडा चालक बेचन चौबे को गंभीर रुप से चोट आई है दुर्घटना के बाद सूचना पाकर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गयाऔर एंबुलेंस स्वास्थ कर्मियों के द्वारा तुरंत प्राथमिक उपचार किया गया तब तक बेचन चौबे के घर के लोग पहुंच गए और उनको अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक की गलती के वजह से यह दुर्घटना हुई है खबर लिखे जाने तक स्कूटी चालक अपनी स्कूटी छोड़कर भाग चुका था उसका पता नही चल पाया पर उसकी स्कूटी बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गई है

[horizontal_news]
Right Menu Icon