सिकरीगंज । ख़जनी शुक्रवार को बेलघाट थाना क्षेत्र के चक्का गांव के रहने वाले 27वर्षीय दिनेश की सिकरीगंज थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई।मृतक के भाई पिंटू ने सिकरीगंज पुलिस को तहरीर दिया कि उनका भाई गोरखपुर से अपने गांव मोटरसाइकिल (यूपी 53 डीयू 6441) से आ रहा था। शाम लगभग 6:30 बजे अभी वह सिकरीगंज से बेलघाट मोड़ पर 200मीटर आगे बढ़ा था। कि बेलघाट की तरफ से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने तेज टक्कर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके उपचार के लिए अभी सिकरीगंज में ले जा रहे थे। कि उसकी मौत हो गई। युवक की शादी अभी १वर्ष पूर्व हुई है।अभी 4 दिन पहले मृतक का बच्चा पैदा हुआ है परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।इस संदर्भ मेंथानाध्यक्ष सिकरीगंज दिलीप शुक्ला का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा