Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विकास के दम पर एक बार फिर प्रदेश में बनेगी योगी सरकार: डॉ निर्मल

Spread the love

सिद्धार्थनगर – अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल की अध्यक्षता एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता की उपस्थिति में रेस्ट हाउस, लोक निर्माण विभाग, में प्रेस वार्ता की गई
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भगवान गौतम बुद्ध का अस्थि कलश कपिलपवस्तु में लाने का प्रयास किया जा रहा है। अनुसूचित जातियों के लोगो को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बना है। डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान करने तथा खाद्यान, गन्ना, चीनी, गेहूँ, आलू, आम, आवंला तथा दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डा0 निर्मल ने कहा कि उ0प्र0 में प्रधानमंत्री आवास योजना में 40 लाख से अधिक आवासों का निर्माण, मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 90255 आवासों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन से 2.61 करोड़ शौचालय का निर्माण तथा सौभाग्य योजना में 1 करोड़ 40 लाख लोगों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया है। उक्त के अतिरिक्त उज्वला योजना के तहत 1 करोड़ 94 लाख लोगों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। नारी शक्ति का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1 लाख 52 हजार कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा 5 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट, 21 एयरपोर्ट, का विकास किया जा रहा है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon