हरपुर बुदहट । थानां क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिगही निवासी जगत यादव पुत्र नन्दलाल उम्र 54 वर्ष की इलाज के दौरान शनिवार की देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। बताते चले कि बिगही गाव के पूर्व प्रधान संजय यादव के पिता जगत यादव जो इस समय बस्ती जिले के सोनहा थाने में हेडकांस्टेबल पद पर तैनात थे,वह बिगत 3 महीने से बीमार थे और छुट्टी पर थे, बीती रात उनका गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी दुखद मौत से क्षेत्र मे शोक की लहर है। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे।
इलाज के दौरान सिपाही की मौत सहजनवां हरपुर बुदहट।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।