Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

फर्जी ट्वीट करके चुनाव में जातिवाद रूप देकर समाज में अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

गोरखपुर। बिहार राज्य की घटना को जनपद गोरखपुर का बताकर फर्जी ट्वीट करके चुनाव में जातिवाद रूप देकर समाज में अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को कैंट पुलिस ने तत्परता के साथ किया गिरफ्तार। 27.02.2022 को ट्वीटर अकाउण्ट से फर्जी ट्वीट करके समाज में वैमन्वश्यता व चुनाव में जातिवादी रुप देकर समाज में अशान्ति फैलाने का प्रयास करने वाले भिक्कन सिंह उर्फ विक्रम सिंह पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह जाटव निवासी बादलपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर जो विक्रम सिंह बादलपुर के नाम से ट्वीटर अकाउण्ट चलाता है को गिरफ्तार किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अभियुक्त भिक्कन सिंह उर्फ विक्रम सिंह ने पूछने पर बताया कि मैं बदलापुर का रहने वाला हूँ और बीएसपी कार्यकर्ता हूँ । बीएसपी मिशन से जुड़ा हुआ हूं । मुझे दिनांक 24.02.2022 को इण्टरनेट के माध्यम से एक जले हुए लड़के की फोटो प्राप्त हुआ था और उसे गोरखपुर जिले से सम्बन्धित बतायी गयी थी तथा उसमें वर्णित था कि यह मृतक गोरखपुर जिला का बसपा का समर्थक है जिसको भाजपा समर्थक ने भाजपा को वोट देने को कहा और इसने इन्कार कर दिया तो इसको जला कर मार डाला गया । पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है । मैने ये बाते व फोटो अपने ट्वीटर अकाउण्ट VIKRAMSINGH BADALPUR, @SinghBhikkan के माध्यम से ट्वीट किया था । मैं करीब दो वर्षो से ट्वीटर अकाउण्ट चलाता हूँ और अपने मिशन से सम्बन्धित बातो को ट्वीट करता हूँ चूँकि गोरखपुर जिले में चुनाव था इस कारण मैं अपने लोगो को जागरुक करने के लिए यह ट्वीट किया था । उक्त ट्वीटर अकाउण्ट होल्डर की जानकारी पुलिस द्वारा की गयी तो पाया गया कि उक्त ट्वीटर अकाउण्ट होल्डर मोबाइल नं0-9999065081 के नम्बर से ट्वीटर अकाउण्ड खोला है । इसका नाम पता की जानकारी कर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बदलापुर थाना बदलापुर गौतमबुद्ध नगर से अभियुक्त भिक्कन सिंह उर्फ विक्रम सिंह पुत्र स्व0 रघुवीर सिंह जाटव निवासी बादलपुर थाना बादलपुर गौतमबुद्ध नगर को दिनांक- 27.02.2022 को गिरफ्तार किया गया और इसके पास से ट्वीट किया गया मोबाइल व सिम बरामद किया गया । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपनी गलती को स्वीकार किया गया । उक्त फोटो की जांच से यह बिहार प्रदेश के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर पंचायत के अकबरपुर फकीराना टोले में बूढ़ी गंडक के समीप उक्त शव मिला था । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 124/2022 धारा 153ए/505(1)(B)/505(1)(C) भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर में पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक कैन्ट शशि भूषण राय उ0नि0 महेश चौबे चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट का0 शशि शंकर राय साइबर सेल गोरखपुर मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon