रिपोर्टर-धीरज प्रजापति
निचलौल, महराजगंज।साफसंदेश के तरफ से रविदास जयंती के मौके पर आप सभी देश वासियो को शुभकामना देता हूँ पंचांग के अनुसार माघ माह पूणिमा तिथि को संत रविदास जयंती मनाई जाती है इसी प्रकार 16 फरवरी को संत रविदास जयंती मनाई जाती है हालांकि संत रविदास का जन्म तिथि को लेकर इतिहास में मतभेद है कई इतिहासकारों का कहना है की इनका जन्म सन 1398ई में हुआ था वहीं कुछ लोगो का कहना है की इनका जन्म सन 1482में हुआ था संत रविदास संबंध चमार से परिवार में हुआ था इनके पिता जी का नाम रघु और माता जी का नाम घूरबिनिया था आज के दिन संत रविदास के अनुयायी बड़ी सांख्य में उनके जन्म स्थल पर एकत्रि हो कर भजन कीर्तन करते है और इनके जयंती पर गंगा स्नान का विषेश महत्व होता है



More Stories
डीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन से सम्बंधित तैयारी बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में जनपद में 10वें सशस्त्र सेना वेटरंस दिवस का हुआ भव्य आयोजन।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न।