बांसगांव – गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र के मजुरी के ग्राम प्रधान ब्रम्हानंद यादव ने गगहा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया की लगभग 25 वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु बनायी गयी पुलिया को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दीवार चलाकर व मिट्टी पाटकर जल निकासी को प्रभावित कर दिया गया है ।जिससे बारिश के जल की निकासी प्रभावित हो रही है। जल जमाव के कारण अगल बगल के किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र गगहा पुलिस को सौंपते हुए अवैध रूप से बनायी गयी दिवाल को हटाए जाने की शिकायत की है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा जयंत कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। समझ बुझाकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। अगर नहीं मानते हैं तो मुकदमा लिखकर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिया पर अतिक्रमण का आरोप



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा