बांसगांव – गोरखपुर। गोरखपुर जिले के गगहा क्षेत्र के मजुरी के ग्राम प्रधान ब्रम्हानंद यादव ने गगहा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया की लगभग 25 वर्ष पूर्व जल निकासी हेतु बनायी गयी पुलिया को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दीवार चलाकर व मिट्टी पाटकर जल निकासी को प्रभावित कर दिया गया है ।जिससे बारिश के जल की निकासी प्रभावित हो रही है। जल जमाव के कारण अगल बगल के किसानों की खेती भी प्रभावित हो रही है। ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र गगहा पुलिस को सौंपते हुए अवैध रूप से बनायी गयी दिवाल को हटाए जाने की शिकायत की है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी गगहा जयंत कुमार सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया गया है। समझ बुझाकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। अगर नहीं मानते हैं तो मुकदमा लिखकर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिया पर अतिक्रमण का आरोप



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।