श्याम सुंदर पासवान ब्यूरो चीफ महाराजगंज
निचलौल, महराजगंज।विधानसभा चुनाव 2022 में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता द्वारा सिंदुरिया तथा निचलौल थाना का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी ने थाने पर तैनात पुलिस कर्मियों को चुनाव की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सक्रिय रहने का निर्देश दिया जिलाधिकारी ने थानों से 107/ 16 के अंतर्गत कार्यवाही को बढ़ाने का भी निर्देश दिया तथा गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर एक्ट की समीक्षा की दोनों थाना क्षेत्र में कुल शस्त्रों की संख्या के सापेक्ष जमा किए गए शस्त्रों की भी समीक्षा की उक्त थाना क्षेत्रों के साथ पूरे जनपद में कार्यक्रम उड़नदस्ता व स्टैटिक टीमों का भी जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनाव में निष्पक्षता व स्वच्छता बनाए रखने हेतु पूरे मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया गया उन्होंने सभी टीमों को निर्देशित किया कि सभी टीमें समय-समय पर अपने रिटर्निंग ऑफिसर से निर्देश प्राप्त करते रहें और फील्ड में प्रभावी कार्रवाई करें ताकि चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके डीएम ने प्रेरकों के ठहरने के लिए तैयार किए गए सिंचाई विभाग व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए उन्होंने भी कहा कि कहीं से कोई गलती ना हो इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जाए और निष्पक्ष चुनाव कराए जा रही में अहम भूमिका निभाई जानी चाहिए
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।