संत कबीर नगर । श्री श्री 108 श्री रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत ग्रामसभा खिरिया में श्री राम कथा के द्वितीय दिवस के अंतर्गत अयोध्या धाम से पधारे परम देवांश शास्त्री ने बताया कि श्री राम कथा केवल सुनने का नहीं अपितु चिंतन करने का विषय है राम के आदर्श तथा मर्यादाओं का अभिभूत परिचय कराते हुए उन्होंने बताया कि राम कथा जीवो को जन्मों जन्मों के पापों से तार देती है इसी के साथ उन्होंने बड़ा सुंदर श्री राम कथा के महिमा को बडी सुंदर ढंग के रूप से गाया इस अवसर पर मौजूद रहे यज्ञ के आचार्य बलवंत पांडे ,विपिन तिवारी ,राज पांडे ,परविंद नाथ शुक्ल व्यवस्थापक बी डी पाठक मुख्य अजमान कैलाश नाथ पाठक ग्राम सभा के प्रधान सुशील राय उपलब्ध रहे
श्री राम कथा सुनकर श्रोता हुए भाव विभोर



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।