Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

देश का भविष्य हैं युवा। छात्र अपने मताधिकार के महत्व और शक्ति को पहचाने- घनश्याम शाही।

Spread the love

भाषा विश्वविधालय के अतिथि गृह मेंआयोजित हुआ मतदान जागरुकता कार्यक्रम।

अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही रहे मुख्य अतिथि।

लखनऊ- आगामी विधानसभा में शतप्रतिशत मतदान हेतु बुधवार को लखनऊ के केजीएमसी भाषा विश्वविद्यालय में कोविड नियमों का पालन करते हुए एकदिवसीय मतदाता जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही एंव अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ प्रवीण कुमार राय ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लक्ष्मण सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन सहायक कुलानुशासक डा. हारून रशीद ने किया ।भाषा विश्वविद्यालय के अतिथि गृह सभागार में आयोजित इस मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व विधालय के छात्र छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करना रहा इस मौके पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि युवा हमारे देश का भविष्य हैं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये मतदान का प्रयोग अत्यंत आवश्यक है उन्होने छात्रों को मताधिकार के महत्व और शक्ति से भी अवगत कराया।कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय सहायक कुलानुशासक डा. हारून रशीद ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुये कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु सभी लोगो का आभार व्यक्त किया उन्होने उपस्थित लोगो से शतप्रतिशत मतदान में सहोग करने की अपील भी की।इस मौके पर उपकुलानुशासक डॉ. नलिनी मिश्रा डा.उधम सिंह, डा. राहुल मिश्रा एवं डा. इंद्रेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी की।

[horizontal_news]
Right Menu Icon