Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति कुशीनगर ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Spread the love

दिलीप कुमार भारती

कुशीनगर। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन पर आज जिला इकाई कुशीनगर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को सौपा ज्ञापन संगठन के जिला अध्यक्ष हृदयानंद शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने , नजीबाबाद में पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस क्लब भवन बनवाने, टोल टैक्स फ्री किए जाने राज्य में पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने और किसी भी पत्रकार पर मुकदमा लिखे जाने से पूर्व मंडलायुक्त से अनुमति लिया जाना अनिवार्य करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि पत्रकार उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ भेदभाव न किया जाय।
प्रदेश कमेटी की ओर से राज्य कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश मिश्रा और गोरखपुर मंडल अध्यक्ष फरेंद्र पांडेय पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में उक्त पदाधिकारी गण के अलावा जिलाउपाध्यक्ष विजय राव, जिलाकोषाध्यक्ष अशफाक अंसारी ,राजन सिंह, जिलासचिव मंतोष जायसवाल, राकेश कुमार, पवन शर्मा, गुड्डू निषाद, तहसील अध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, एहतेशाम उर्फ मिंटू लारी, आशुतोष श्रीवास्तव, अब्दुल मजीद, गौरी शंकर सिंह, जय प्रकाश सोनी, विवेकानंद सिंह, नीरज साहा, अजित कुमार भोलू, रउफ आलम, पवन कुमार शर्मा, श्याम बदन, श्रीजेश यादव, रवि कुमार, छीटेलल भारती, उजैर अंसारी, बृजेश कुमार पासवान, महामन्त्री अशोक दत्त पाण्डेय आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon