Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

विकास को आइना दिखा रहा, आधा अधूरा निर्माण सामुदायिक शौचालय

Spread the love

संतकबीरनगर। विकासखंड मेंहदावल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पड़रिया व ग्राम पंचायत समोगर में सामुदायिक शौचालय अधूरा पड़ा है।सूत्रों की माने तो इसका अधिकांश निर्माण राशि की निकासी हो गई है,लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है।जबकि आधे अधूरे सामुदायिक शौचालय को नवम्बर माह तक पूरे करने को लेकर शासन से निर्देश जारी हुआ था लेकिन संतकबीरनगर के विकास खण्ड मेहदावल के जिम्मेदार अधिकारी शासन के निर्देशों को नही मानते।

आपको बताते चले प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।इसी अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को साफ स्वच्छ और खुले शौच मुक्त बनाने के उद्देश्य को लेकर सरकार द्वारा निर्मल ग्राम योजना के तहत गांव में समुचित साफ सफाई कराकर शौचालय का निर्माण कराया गया। इससे गांव को खुले शौच मुक्त बनाने काफी मदद मिले। प्रदेश सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके सभी गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इन शौचालयों की देखभाल और साफ सफाई करने वाले को छ हजार रुपये प्रतिमाह और तीन हजार रुपये सामग्री खरीदने के लिए दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन जिम्मेदारियों की उदासीनता के चलते यह अभियान गति नहीं पकड़ पा रहा है। ग्राम पड़रिया व ग्राम समोगर के गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका। इससे कई ग्रामीण शौच क्रिया को खुले में जाने को मजबूर है। साथ ही शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से नहीं हो पा रहा है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon