Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

पशु बाजार बालुशासन का हुआ उद्घाटन

Spread the love

संत कबीर नगर ( बघौली ) 17 जनवरी 2022 पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी पुत्र मृगेंद्र शरद त्रिपाठी द्वारा ग्राम पंचायत बालू शासन मे पशु बाजार का उद्घाटन किया गया , कुल पुरोहित धरणीधर शास्त्री द्वारा उच्चारित मांगलिक मन्त्रो के साथ फीता काट कर उद्घाटन किया गया।


इस संबंध मे पशु बाजार व्यवस्थापक प्रधान प्रतिनिधि पिंटू रायपुर सत्य प्रकाश राय से जानकारी लेने पर यह बताया गया कि क्षेत्रीय समस्याओ को देखते हुए मेरे अंदर एक ख्याल आया कि क्यो न अपने क्षेत्र मे क्षेत्रीय विकास को देखकर एक पशु बाजार लगाया जाए , उसी के मद्देनजर मैंने स्वयं अपने 8 एकड़ जमीन मे उक्त पशु बाजार का उद्घाटन कराया ताकि हमारी क्षेत्रीय जनता जो दूरदराज पशु बाजारो मे अपने मवेशी पशुओ को लेकर खरीद – फरोख्त करने जाते थे वह अब अपने घर के नजदीक अपने अच्छे नस्लो के पशुओ को इस बाजार मे लाकर खरीद बेच सकते है अभी तो इस कार्य मे तेजी से लगना है ताकि आने वाले कल मे इस पशु बाजार का भी अन्य बाजारो की तरह नाम हो सके मै अपनी तरफ से पशु व्यवसायियो व्यापारियो व पशुपालको से इस अपील के साथ कि वह अपने – अपने पशु उक्त बाजार मे प्रत्येक सोमवार को लाए जहां उनकी बिक्री उचित रेट पर हो सके वैसे तो अभी सुख सुविधाओ के हिसाब से पशु पक्षियो के लिए मेरी तरफ से हमेशा कोशिश यही रहेगा कि इनको किसी भी तरह से कोई परेशानी ना होने पाए और उनकी सुख सुविधाओ का ध्यान ज्यादा से ज्यादा दिया जा सके ।


इस अवसर पर जयराम पांडे , श्यामा प्रधान , बबलू सिंह , अन्नू सिंह , उपेंद्र सिंह , शैलेंद्र , सतीश राय शंभू राय , अरविंद राय , मनोज राय समेत सैकड़ो गणमान्य लोग उद्घाटन समारोह मे शामिल रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon