बौंडी (बहराइच)।बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिहुरा मरौचा के मजरा उदासियापुरवा में बीती रात अज्ञात कारणों से पशु बाड़ा में आग लग गई। जिससे पशु बाड़े में बंधे 3 मवेशी आग से झुलस गए।जानवरों की चिल्लाने की आवाज पर ग्रामीणों ने दौड़ कर आग बुझाने में कामयाब रहे।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिहुरा मरौचा के मजरा उदयासियापुरवा निवासी मनीष यादव पुत्र गया प्रसाद की भैंस समेत तीन पशु फूस के बाड़े में बांधे हुए थे। बीती रात तकरीबन 12:00 बजे फूस की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई झोपड़ी में बंधे तीनों पशु अग्निकांड में गंभीर रूप से झुलस गए। पशुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े पशुओं को बाहर निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद पशुओं के इलाज हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय खैरा बाजार के चिकित्सकों को घटना की सूचना दी गई। अग्निकांड की घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने अग्निकांड की सूचना राजस्व विभाग को भी दिया है।
क्षेत्रीय लेखपाल रमेश तिवारी ने बताया कि अग्निकांड की सूचना मिली है।घटना स्थल पर पहुंच कर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपा जायेगा।



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि