Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दबंगों ने घर में लगाई आग

Spread the love

रंजिश में ग्रामीण के मकान को किया आग के हवाले

बौंडी बहराइच।बौडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर गांव निवासी ग्रामीण के फूस के मकान को दबंगों ने रंजिश में जला दिया। परिवार की महिला ने भागकर अपनी और बच्चों की जान बचाई। पुलिस दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया है। परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने पर मजबूर हो गए हैं।बौंडी थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी मोहम्मद लज्जन पुत्र जफर अली की रंजिश पड़ोसी बाबूलाल और पंकज से चल रही है। बुधवार रात को बाबूलाल और पंकज पहुंचे। दोनों लोगों लज्जन को अशब्द कहने लगें। गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार की सुबह फैसला करने की बात कही। लज्जन का कहना है कि वह परिवार समेत घर के अंदर चले गए, लेकिन दबंगों ने अपशब्द कहना बंद नहीं किया। बुधवार की रात 11.30 बजे के आसपास दबंग पुनः घर के सामने पहुंचे। सभी ने अपशब्द कहते हुए लज्ज़न के मकान को आग के हवाले कर दिया। मकान धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाया। वहीं घर में स्थित महिला ने अपना और बच्चों की जान भागकर बचाई।रात में ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच में जुटी हुई है।उधर बौंडी थाना प्रभारी निरीक्षक आरडी मौर्य ने इस प्रकार की घटना से इंकार किया है।उन्होंने कहा कि मामूली विवाद था।दोनों पक्षों चालन भेजा गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon