सहजनवा गोरखपुर-सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली गांव में दो माह से राशन वितरण न होने से सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सुरेश राय को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग किया है।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शैलेश कुमार ने कहा कि दो माह हो चुके है गांव के गरीब लोगों को राशन का वितरण नही कराया गया है।मौखिक शिकायत पर पर आपूर्ति विभाग द्वारा जांच की गयी थी। इसके बाद आपूर्ति विभाग ने राशन वितरण पर रोक लगा दिया था। जिससे गांव की गरीब जनता भुखमरी के कगार पर खड़े है। जब कि कोटेदार द्वारा उपभोक्ताओं का ई पास मशीन पर अंगूठा भी लगा लिया गया है।कोटेदार द्वारा समय से राशन वितरण किया जाता था। लेकिन राशन वितरण पर रोक होने से गांव की जनता परेशान है।इस बाबत आपूर्ति निरीक्षक सहजनवा संजीत कुमार ने कहा कि जिले पर शिकायत के बाद टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा जांच कर जिले को रिपोर्ट भेज दी गयी है।इस प्रदर्शन सरिता,अनिता,किसुन कुमारी,सुनीता,राजकुमारी,ईसरावती,अंजनी,अनुराधा,शान्ति, शोभा,सुमन,गीता,उर्मिला,सोनी,मीरा,बासमती,कालिंदी,यशोदा, जानकी सहित सैकड़ों महिलाये मौजूद थी।
आपूर्ति विभाग के खिलाफ महिलाओ का फूटा गुस्सा किया प्रदर्शन



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि