
संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के वार्ड नंबर 5 जसवल भरवलिया में मंगलवार देर शाम एक रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कमरे में रखा खाने-पीने का सामान और गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

पीड़ित बिहारी के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि घर से सामान निकालने का मौका तक नहीं मिल सका। आग में गेहूं, चावल सहित घर में रखा अनाज, रजाई, गद्दा, बिस्तर और कपड़े पूरी तरह जल गए। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग सब कुछ स्वाहा कर चुकी थी।
पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर है और इस हादसे के बाद उनके सामने जीवन यापन की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। कड़ाके की ठंड में घर का सारा सामान जल जाने से परिवार बेहद परेशान है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने और आर्थिक सहायता देने की मांग की है।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
डीएम की अध्यक्षता में कबीर मगहर महोत्सव -2026 आयोजन से सम्बंधित दूसरी बैठक हुई आयोजित।