कमेटी ने किया माल्यार्पण कर भव्य स्वागत
रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर। धनघटा तहसील क्षेत्र के बरपरवा ग्राम पंचायत में आयोजित पारंपरिक रामलीला महोत्सव में इस बार भी श्रद्धा और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चतुर्वेदी परिवार के छोटे युवराज रजत चतुर्वेदी का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही आदर्श रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में फूलमालाओं और जयघोषों के बीच रजत चतुर्वेदी का अभिनंदन किया। पूरा परिसर “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा।
अपने उद्बोधन में रजत चतुर्वेदी ने कहा कि —
“रामलीला केवल मंचन नहीं, बल्कि यह हमारी सनातन संस्कृति, आस्था और लोकपरंपरा की जीवंत पहचान है। ऐसे आयोजनों से समाज में संस्कार और एकता की भावना मजबूत होती है।”
उन्होंने आयोजन समिति को ₹51,000 (इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि प्रदान करते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एस.आर. इंटरनेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार पांडेय, सुनील पांडेय, दुर्विजय यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर आरती के दौरान भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और “जय श्रीराम” के जयकारों से पूरा बरपरवा गांव गूंज उठा।
More Stories
गायब दो छात्रों को पुलिस ने पाँच दिन में किया सकुशल बरामद
डीएम ने आईजीआरएस पोर्टल पर लापरवाही पर दिखाई सख्ती, 6 अधिकारियों का वेतन रोका, 34 से स्पष्टीकरण तलब
दीपावली-भाईदूज पर मिलावटखोरों पर शिकंजा, 12 किलो दूषित मिठाई नष्ट