Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में युवक एवम् महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट का वितरण किया गया।

Spread the love

 

 मुख्यमंत्री  द्वारा सांसद एवं विधायक खेल प्रतियोगिता का किया गया शुभारंभ।

युवा शक्ति का उत्सव: मुख्यमंत्री  कहा—प्रतिभा को मिले सही दिशा, यही नया उत्तर प्रदेश।

 

युवाओं ने कलेक्ट्रेट सभागार में उत्साह के साथ सुना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का युवा संदेश।

 

मंगल दलों को मिली खेल प्रोत्साहन सामग्री किट, युवाओं को  विधायक  ने दिया ‘खूब खेलो और आगे बढ़ो’ का मंत्र।

 

खलीलाबाद में विधायक खेल प्रतियोगिता का किया जाएगा भव्य आयोजन- विधायक खलीलाबाद।

 

  विधायक अंकुर राज तिवारी  ने जनपद के युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट का किया वितरण।

 

संत कबीर नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित प्रदेश में खेल के विकास एवं खेल के प्रति युवाओं/युवतियों में उत्साह व दिलचस्पी बढ़ाने तथा व्यक्तित्व के विकास हेतु जीवन के हर क्षेत्र में खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के जुनून को युवाओं/युवतियों में विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित एक समारोह के दौरान युवक एवम् महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट का वितरण किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने लाइव प्रसारण में युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि गांवों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि आज वितरित की गई सामग्री इन गतिविधियों को गति देने में अत्यंत सहायक होगी। मुख्यमंत्री  ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलकूद के साथ-साथ सांस्कृतिक आयोजन, लोक गीत, लोक गायन एवं पारंपरिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी करें, क्योंकि यह हमारी परंपराओं के संरक्षण और संवर्द्धन में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि “विकसित उत्तर प्रदेश अभियान में हमें 40 लाख से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं जिसमें युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही और अभी भी सुझाव भेज सकते है। जब 2047 में देश आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब उस भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी।” भारत सरकार के माय भारत पोर्टल पर 13.5 लाख से अधिक प्रदेश के युवाओं को पंजीकरण के लक्ष्य के अनुरूप 16 लाख युवाओं ने पंजीकरण किया।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि मंगल दलों के माध्यम से युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने भारत सरकार के यूथ पार्लियामेंट एवं युवा उत्सव में भाग लेकर अपनी प्रतिभा से देशभर में पहचान बनाई है। उन्होंने कहा, “खेल अब केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का आधार बन रहे हैं। प्रदेश के कई युवा अब खेलों के माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित हो रहे हैं, वहीं यूपी पुलिस ने इंटरनेशनल पुलिस गेम्स में सर्वाधिक पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया है।”

इसी क्रम में विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी , जिलाधिकारी आलोक कुमार की उपस्थिति में जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में युवक एवम् महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम/समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा युवक एवम् महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरण एवं उद्बोधन का सीधा प्रसारण  विधायक , जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों, खिलाड़ी युवक/युवतियों द्वारा देखा और सुना गया। कार्यक्रम के दौरान एक विशेष डॉक्युमेंट्री फिल्म का भी प्रसारण हुआ जिसने युवाओं/युवतियों में उत्साह एवं गर्व एवं की भावना का संचार किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में युवा कल्याण एवम् प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित युवक एवम् महिला मंगल दलों को खेल प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम में कुल 34 महिला तथा 30 युवक मंगल दलों  विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवम् एडीएम न्यायिक की उपस्थिति में खेल प्रोत्साहन सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में खलीलाबाद विधानसभा अंर्तगत आने वाले विकास खंड खलीलाबाद ,सेमरियहवां और विकास खंड बघौली के मंगल दलों को खेल किट प्रदान की गई।

इस अवसर पर विधायक  ने युवक एवं महिला मंगल दलों के युवक/युवतियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए युवकों को खेल-कूद में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में *विधायक खेल स्पर्धा* का आयोजन किया जाएगा और मुख्यमंत्री  के उद्देश्यों के अनुरूप इस कार्यक्रम को भव्य बनाया जाएगा तथा जो भी खिलाड़ी इसमें प्रतिभाग करेगा उसे पुरष्कृत भी किया जाएगा।

विधायक जी ने कहा कि  प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  के नेतृत्व की सरकार आने के बाद से युवाओं के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक विकास पर निरंतर ध्यान दिया जा रहा है। खेल प्रोत्साहन सामग्री किट वितरण भी इसी कड़ी की देन है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने युवाओं से ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रभावी भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के साथ -साथ देश के सर्वांगीण विकास में युवा शक्ति को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने युवाओं से विकसित भारत संकल्प में प्रतिभाग करने का आह्वाहन किया और अपने जनपद को विकसित बनाने के सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने बताया कि जिसका सुझाव बेहतर होगा उसे लखनऊ में पुरष्कृत भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी ने युवाओं को खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए युवा साथी पोर्टल पर अपना पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराए जाने की सलाह भी दी।

कार्यकम के आयोजक जिला युवा कल्याण एवम् प्रादेशिक विकास दल अधिकारी रामप्रताप सिंह ने अतिथियों तथा तीनों विकास खंडों के युवक एवम् महिला मंगल दलों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर, युवा कल्याण अधिकारी आर0पी0 सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अराधना द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, रितेश वर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित युवक एवं महिला मंगल दलों के युवा/युवतियां आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon