
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जनपद के खलीलाबाद तहसील अंतर्गत जंगल ऊन में स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जंगल ऊन में केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य हेतु प्रस्तावित भूमि केंद्रीय विद्यालय संगठन के नाम स्थानांतरित किए जाने के संबंध में चर्चा की गई, इस संबंध में नियमानुसार प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा संबंधितों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्या निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, डायट प्रवक्ता धीरेंद्र त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।



More Stories
नए साल पर खिलाड़ियों को स्टेडियम में नई सौगात
युवाओं को नशे से दूर रहने की है जरुरत-अपर जिला जज।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सेमरियावां विकास खंड के सेमरियावां ग्राम पंचायत के युवक मंगल दल के अध्यक्ष रिज़वान मुनीर को प्रदेश में मंगल दल श्रेणी का प्रथम पुरस्कार से किया गया सम्मानित।