Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर मिशन शक्ति-5.0 की भव्य तरीके से किया गया शुभारम्भ

Spread the love

 

संत कबीर नगर। आज दिनाँक 23.09.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी धनघटा  प्रियम राजशेखर पाण्डेय द्वारा थाना धनघटा पर महिला सशक्तिकरण जागरुकता हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति-5.0” के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने हेतु बहुआयामी कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ किया गया । पुलिस विभाग द्वारा जिले में इस अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं । मिशन शक्ति 5.0 अभियान शारदीय नवरात्रि के पहले दिन दिनाँक 22.09.2025 से शुरू होकर 24.12.2025 तक चलेगा । उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए शुरू किया गया अभियान ‘मिशन शक्ति 5.0’ इसका पाँचवा चरण है ।  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनाँक 20.09.2025 को इस अभियान की शुरुआत की गयी, जिसे 22.09.2025 शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिवस से पूरे राज्य में शुरू किया गया है । इस मिशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सुरक्षित और सशक्त माहौल बनाना है, जहाँ वे बिना किसी डर के आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें । नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को बढ़ावा देकर राज्य के समग्र विकास को गति देना इसका उद्देश्य है । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  जयप्रकाश दुबे सहित पुलिस के अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

मिशन शक्ति 5.0 की मुख्य विशेषताएँ

• प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नए ‘मिशन शक्ति केंद्र’ स्थापित किए गए हैं । ये केंद्र महिलाओं के लिए शिकायत दर्ज करने, कानूनी सहायता और परामर्श प्राप्त करने के लिए वन-स्टॉप सुविधा के रूप में काम करेंगे ।

• हर पुलिस स्टेशन पर महिला बीट अधिकारियों को तैनात किया गया है जो सीधे महिलाओं और लड़कियों से संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुनेंगी और सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगी ।

• स्कूल और कॉलेज जैसे स्थानों पर एंटी-रोमियो स्क्वॉड को और अधिक सक्रिय किया जाएगा ताकि मनचलों पर सख्त कार्रवाई हो सके ।

• पुलिस की पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि सुरक्षा और निगरानी मजबूत हो ।

• महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरुकता बढ़ाने के लिए बाइक रैलियाँ आयोजित की जा रही हैं ।

• मौजूदा महिला हेल्पलाइन जैसे 1090, 181 और 112 के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी ।

• यह मिशन 12 राज्य विभागों के समन्वय के साथ काम करेगा ताकि सुरक्षा, शिक्षा, कौशल विकास और वित्तीय सशक्तिकरण सहित कई क्षेत्रों में व्यापक सहयोग सुनिश्चित हो सके ।

[horizontal_news]
Right Menu Icon