Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

 प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में विकास कार्यों/कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।

Spread the love

 

सरकार की मंशा के अनुसार केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुचाना सभी सम्बन्धित अधिकारीगण करें सुनिश्चित- मंत्री।

 

प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद की प्रभारी मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम द्वारा विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, प्रभारी जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा विकास, निर्माण एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति की विभागवार गहन समीक्षा की गयी।

मंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के स्वास्थ्य, शिक्षा, भरण पोषण, आवास आदि से सम्बन्धित जितनी भी योनजाएं चालू की गयी हैं, उन सबका लाभ प्रत्येक दशा में पात्र व्यक्तियों तक पहुंचना चाहिए। कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहे तथा आम जनमानस में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाए। सम्बंधित विभागीय अधिकारीगण उनके विभाग से सम्बंधित योजनाओं के आच्छादन एवं प्रगति की गुणवत्ता का निरीक्षण गॉव में जाकर करते रहें तथा लाभार्थियों का फीड बैक भी अवश्य प्राप्त करे।

उन्होंने कहा कि जनपद को साफ-सुथरा, विकासशील एवं सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि आप लोगों के ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से ही जनपद का विकास होगा।

समीक्षा के दौरान विधायकगण द्वारा उनके क्षेत्र में विभिन्न विभागों से संबंधित स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया गया जिस पर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए तथा किसी भी समस्या अथवा बजट के अभाव आदि की स्थिति में स्वयं को अवगत कराने हेतु भी कहा।

समीक्षा के दौरान मंत्री ने पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाते हुए जनपद के अधिक से अधिक व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाए जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता विद्युत को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के जितने भी विद्यालयों में विद्युत का कनेक्शन नहीं है अथवा सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत तार/पोल आदि के शिफ्टिंग करने की आवश्यकता है, इसे गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग आगामी 15 दिनों में कनेक्शन/शिफ्टिंग कर आख्या प्रस्तुत करें।

शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा जनपद के विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, बच्चों की संख्या, शिक्षा की गुणवत्ता, पठन-पाठन सामग्री व मिड-डे-मील की गुणवत्ता व निरंतरता आदि के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करते रहें, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करें। विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए की विद्यालयों में बच्चों की संख्या के सापेक्ष अन्य विद्यालयों की तुलना में यदि शिक्षकों की संख्या अधिक हो तो उन्हें उन विद्यालयों पर स्थानांतरित किया जाए जहां पर शिक्षक अपेक्षाकृत काम हो। मंत्री ने जनपद के तीनों विधानसभा में निर्मित होने वाले सीएम मॉडल स्कूल के प्रगति के बारे में भी पूछा।

जल निगम की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा अधिशाषी अधिकारी जल निगम को निर्देशित किया गया कि सड़कों को तोड़कर जो पाइप डाल रहे हैं उन सड़कों को ससमय रिस्टोर कर दिया जाए। पाइप्ड पेयजल योजना के निर्माण एवं प्रगति में गुणात्मक सुधार एवं तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों हेतु बेसिक सुविधाओं, इमरजेंसी व्यवस्था, एंबुलेंस की स्थिति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया।

बैठक में समाज कल्याण, जिला दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण विभाग सहित समस्त जनकल्याणकारी विभागों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं में पात्रता की जांच करते हुए इसका विशेष ध्यान रखा जाए की कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे। पात्र लाभार्थियों की सूची बना कर नियमानुसार उनको आच्छादित किया जाए। विभिन्न पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को समय से पेंशन उनके बैंक खातों में ट्रान्सफर कर दिया जाए। छात्रों को छात्रवृत्ति भी नियमानुसार भी वितरित किया जाए।

मंत्री द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि विधानसभावार सभी माननीयों के अनुसार क्षमता वृद्धि एवं नये ट्रान्सफार्मर लगवाये जायें।

समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा जनपद में मंडी परिषद व जिला पंचायत द्वारा बनाई गई सड़कों की जांच हेतु जांच समिति गठित कर जांच करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ीकरण व मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। तथा नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजते समय स्थानीय जनप्रतिनिधिगणों का भी सुझाव ले लिया जाए।

एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि नए समूह के गठन के बाद समूह की महिलाओं की बैठक उन लोगों के साथ कराई जाए जिन महिलाओं का समूह पहले से सक्रिय है और अच्छा काम कर रहा है, इससे उन्हें उनके अनुभव से नए समूह की महिला महिलाओं को लाभ मिलेगा। उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा बताया गया कि जनपद में 891 नए स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है।

मंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री की अतिमहत्वपूर्ण योजना है इसमें प्रगति खराब नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है इसमें जनपद के सभी ग्रामों में अभियान चलाकर सफाई कराया जाए तथा कहा कि इस बात की भी जांच कर ली जाए की सफाई कर्मी की ड्यूटी अनावश्यक रूप से इधर-उधर ड्यूटी न लगाई जाए।

मंत्री ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जनपद संत कबीर नगर का सर्वांर्गीण विकास, भ्रष्टाचार मुक्त कार्य के साथ-साथ सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराना एवं नियमानुसार पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। किसी भी स्तर पर उन्हें भ्रमित न करते हुए पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले माताओं, बहनों सहित सभी फरियादियों की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराते हुए उसका फीड बैक भी लिया जाए। उन्होंने प्रशासन से महिलाओं, बेटियों का सम्मान, सुरक्षा एवं स्वालम्बन तथा गरीबों एवं वंचितों को लाभ एवं न्याय दिलाये जाने की अपेक्षा व्यक्त किया।

समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि विभाग, पशुपालन, उद्योग, राजस्व विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त विकास विभागों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता एवं सतर्कता के साथ कार्य करते हुए लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किए जाने का निर्देश दिया गया।

प्रभारी जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बैठक में उपस्थित विधायक सहित सम्मानित जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप मंत्री के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु आश्वस्त करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

मंत्री द्वारा जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक से विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त करते हुए महिला हेल्प लाइन, महिला सुरक्षा दल, 112 सचल दल, 1076, रासुका, गिरोह बन्द, एस0सी0एस0टी0 सहित अन्य सुरक्षा बिन्दुओं के बारे में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। मंत्री ने कहा कि जनपद में अथवा आसपास पशु तस्करी की निरंतर चेकिंग की जाती रहे। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को जागरूकता अभियान चलाकर को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि के संबंध में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार आम जनमानस में सुदृढ़ कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा की भावना को दृढ़ बनाये रखने के लिए यह आवश्यक है कि गुण्डों, अपराधियों एवं माफियाओं अथवा किसी भी तरह से कानून का उल्लघन करने वालों पर अविलम्ब सख्त कार्यवाही की जाये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, जिला विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, परियोजना निदेशक विजयंत कुमार सिंह, डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त एनआरएलएम प्रवीण शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय श्रीवास्तव, प्रभागीय बनाधिकारी हरिकेश यादव, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके पांडेय, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon