
संतकबीरनगर । उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती संजीव त्यागी एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान, ऑपरेशन बहू, शक्ति दीदी अभियान एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दुबे मय हमराह म0हे0का0 इन्द्रावती, म0हे0का0 मीना यादव, म0पी0आर0डी0 अंजनी व म0पी0आर0डी0 अंकिता द्वारा रामश्वेर प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज ठकुराडाडी धनघटा, जनपद संतकबीरनगर में छात्राओं/महिलाओं को जागरूक किया गया।इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 181, 112, 108 के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही उपस्थित छात्राओं एवं महिलाओं को साइबर अपराध से बचाव के तरीके बताए गए और यह भी अवगत कराया गया कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु घर बैठे ही पुलिस को सूचना दें तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं और हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।




More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा