रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
। धनघटा तहसील अंतर्गत थाना धनघटा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी जय प्रकाश दुबे ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल रहा।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना, कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना और लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करना रहा। पुलिस बल ने मुख्य बाजार, चौराहों और संवेदनशील गलियों से होकर गुजरते हुए लोगों को संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या असामाजिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी जयप्रकाश दुबे ने कहा कि पुलिस पूरी तरह चौकस है और आमजन को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
फ्लैग मार्च से क्षेत्र में लोगों ने राहत और सुरक्षा का अनुभव किया।
—



More Stories
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा