गोरखपुर । रक्तदान कर मानवता का मिशाल कायम कर रहे युवा जनकल्याण समिति के अध्यक्ष समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को प्रगति फाउण्डेशन सोनभद्र उत्तर प्रदेश मे आगामी 4 मई 2025 को आयोजित द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय रक्त क्रांतिवीर सम्मान समारोह मे सम्मानित किया जायेगा। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम गोरखनाथ क्षेत्र के निवासी ज्योतिषाचार्य पण्डित बृजेश पाण्डेय के एकलौते पुत्र है,जो विगत एक दशक से समाजसेवा के क्षेत्र मे कार्य कर रहें है। रक्तदान के प्रति जागरुकता व शिविर आयोजन के लिए कुलदीप पाण्डेय ने संस्था द्वारा स्वामी विवेकानन्द रक्तदान समूह भारत का भी निर्माण किया है।आगामी मई माह मे दुद्धी सोनभद्र मे होने वाले द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह मे देश विदेश के सैकडों समाजसेवी संस्थाओं व रक्तवीरों को सम्मानित किया जायेगा,जिसमे भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेश के भी संस्थाओं के प्रतिनिधित्वकर्ता पहुँचेंगे। कार्यक्रम आयोजक व प्रगति फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष विकास कुमार अग्रहरी ने आमंत्रण पत्र के माध्यम से कुलदीप पाण्डेय को सम्मान के लिए आमंत्रित किया है।समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर जिला के साथ ही पूर्वांचल के दर्जनों जिलों मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर से जरुरतमंदों को सहयोग तथा स्वयं द्वारा 21 से अधिक बार रक्तदान कर मुस्किल समय मे जरुरतमंदों को सहायता पहुँचाने का नेक कार्य किया।कुलदीप पाण्डेय को जिला,राज्य,राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सैकड़ों सम्मान भी प्राप्त है।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।