मुआवजा पाने के लिए भूस्वामि जमा करे आवश्यक दस्तावेज़
संतकबीरनगर। अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश ने संबंधितों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि खलीलाबाद-बॉसी नई रेल लाइन परियोजना में तहसील खलीलाबाद के प्रभावित ग्राम बढया बाबू, अतरी, समदा, मखदूमपुर, भगवानपुर, नाजिरजोत, बरहटा, भूअर, भिरवा, बारी-गाँव, चिठ्ठापार, देवकली, नाउडाड, जीनखाल के प्रभावित भू-स्वामियों के मुआवजा भुगतान हेतु तहसील खलीलाबाद पर दिनांक 09.11.2024 व 11.11.2024 एवं तहसील मेंहदावल के प्रभावित ग्राम बधिनी, धोबहा, सिधौना, घोरकटा, कुस्महा, अमथरी, परसवनिया, रेशमपुर, लंगडाबर के प्रभावित भू-स्वामियों के मुआवजा भुगतान हेतु तहसील मेंहदावल पर दिनांक 13.11.2024 व 14.11.2024 को कैम्प का आयोजन किया गया है।
उन्होंने प्रभावित भू-स्वामियों को सूचनार्थ अवगत कराया है कि प्रभावित भू-स्वामीगण मुआवजा भुगतान हेतु नियत कैम्प पर सम्बन्धित खतौनी, बैंक पास-बुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, व रसीदी टिकट व 3 फोटो के साथ उपस्थित होकर शपथ-पत्र के साथ अपने अभिलेख जमा कर कार्यवाही पूर्ण करावें, ताकि भुगतान की कार्यवाही किया जा सके।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
पांच महीने पूर्व से मानदेय न मिलने से जीवन यापन हुआ प्रभावित