संत कबीर नगर (सेमरियावां/सांथा)। सोशल आडिट निदेशालय के अनुपालन में पूरे प्रदेश में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन चल रहा है जिसके क्रम में जनपद संत कबीर नगर के विकास खंड सांथा के ग्राम पंचायत गोबडौरी ,गहबा , गोइठहा, धोबहा, फुलवरिया, गनवरिया व विकास खंड सेमरियावां के ग्राम पंचायत चिउटना, डारीडीहा, दानुकुइयां, डड़वामाली ,दसावां, चोरहा आदि ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया ।

उक्त ग्राम पंचायतों में सोशल आडिट टीम द्वारा मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों के परियोजनाओं का दो दिनों तक स्थलीय/भौतिक सत्यापन किया गया ।

तत्पश्चात आज तीसरे दिन पंचायत भवन पर ग्रामीणों के समक्ष खुली बैठक कर वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनरेगा के तहत हुए विकास कार्यों तथा पीएम आवास का ऑडिट किया गया । सोशल आडिट टीम द्वारा ग्रामीणों के समक्ष एमआईएस रिपोर्ट को क्रमवार पढ़कर सुनाया गया तथा सोशल ऑडिट के मूल उद्देश्यों को बताते हुए ग्रामीणों को जागरूक भी किया गया । इस दौरान ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार, राज कुमार चौधरी, मोहरनाथ, अशफाक, मोहम्मद इस्माइल, गोविंद कुमार, बैजू चौधरी, रामकेश यादव, सचिव अरविंद कुमार, रोजगार सेवक परमात्मा, संगम त्रिपाठी एवं सोशल आडिट टीम कोऑर्डिनेटर/बीआरपी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।