संत कबीर नगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज विकास गोस्वामी की अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय मगहर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन अधिशाषी अधिकारी वैभव सिंह द्वारा किया गया। अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा बताया गया की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में स्थापित मध्यस्थता केंद्र के जरिए किसी भी वाद-विवाद का समाधान कराया जा सकता है। यदि किसी के परिवार में किसी भी प्रकार वैवाहिक अथवा अन्य मतभेद हैं जिसमे उनको कानूनी तरीके से समाधान करवाना चाहते हैं तो पक्षकार ऐसे मामलों को जनपद न्यायालय के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्री-लिटिगेशन के रूप में दायर करके मामले का निस्तारण करवा सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित तहसीलदार खलीलाबाद जनार्दन मौर्य ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन इत्यादि के बारे में विस्तार बताया। इस अवसर पर सभासद कृष्णचंद्र सैनी, मोहम्मद अरशद, रईस आलम, भोलू पासवान समेत तमाम आम जनमानस उपस्थित रहे।
न्यायिक अधिकारी ने दी कानून की जानकारी।

More Stories
अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा थाना बखिरा का किया गया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों को दूर करने हेतु संबन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
अवैध गाँजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 25463 मामले हुए निस्तारित।