समीर सिद्दीकी (औरंगजेब)जिला सह प्रभारी महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/महराजगंज(समीर सिद्दीकी)जनपद महराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल अंर्तगत आदर्श चौकी बहुआर में चौकी इंचार्ज मनीष पटेल ने अपने चौकी के हमराहियों के साथ बाजार में साप्ताहिक भ्रमण कर लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाया।आपको बताते चले कि बॉर्डर इलाके में बहुआर बाजार सबसे बड़ी पैमाने की बाजार मानी जाती है।जिसमे आगामी त्यौहार दृष्टिगत और ज्यादा भीड़ भाड़ देखने को मिल रही है।जिसके तहत चौकी प्रभारी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह भ्रमण कर सुरक्षा का जायेजा लिया।ताकि लोगो के मन में सुरक्षा का अहसास रहे।क्युकी भीड़ भाड़ में अक्सर चोरी जैसी घटनाओं का डर बना रहता है।और लोग काफी असहजता महसूस करते हैं।इस साप्ताहिक भ्रमण के दौरान चौकी प्रभारी मनीष पटेल,हेड कांस्टेबल शुशील सिंह,कांस्टेबल उमेशचन्द,कांस्टेबल अमरेश राय आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।