रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
धनघटा क्षेत्र के जन -जन की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए संकल्पित हु: (गणेश चौहान )
संतकबीरनगर। विधानसभा क्षेत्र धनघटा के लोकप्रिय विधायक गणेश चंद चौहान की पहल पर कबीर विज्ञान केंद्र पचरा संपर्क मार्ग पर चला सदियों पुराना विवाद दोनों पक्षों की सहमति के बाद पटाक्षेप हो गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति के आधार पर कबीर विज्ञान केंद्र के लिए रास्ता देने को तैयार हो गए। दरअसल, संतकबीरनगर धनघटा कुआनो नदी के तट पर स्थित कबीर विज्ञान केंद्र पर आवागमन को लेकर सदियों से दो पक्षों के बीच में रास्ते का विवाद चल आ रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही विधायक गणेश चंद चौहान पचरा गांव में पहुंचे।

उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर करीब एक घंटे तक बातचीत की। दोनों पक्षों की तर्कों को सुनने के बाद विधायक ने बीच का रास्ता निकालते हुए लोगों को थोड़ी-थोड़ी जमीन अपने हिस्से की छोड़ने की बात कही। जिससे दोनों पक्षों ने आपसी सहमति जताई। इस मौके पर धनघटा विधायक गणेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के जन-जन की आकांक्षाओं को साकार करने के लिए हम संकल्पित हैं। जहां भी हमारी आवश्यकता महसूस होगी हम सदैव लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पौली भरत भुआल चौधरी, जिला मंत्री कपिल देव कन्नौजिया, मण्डल महामंत्री भुवनेश मणि त्रिपाठी, मण्डल मंत्री दरोगा सिंह, उमेश सिंह, पप्पू तिवारी, प्रदीप पाल , कमलेश चौरसिया, अजय सोनकर, विरेन्द्र चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



More Stories
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं