रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । धनघटा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक गणेश चौहान ने आज महुली मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों पर पहुंच कर लोगों से संवाद किया। इस अवसर पर कार्य कर्ताओं से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के “सेवा” योजना के तत्वाधान एवम के प्रयासों से जनपद के हैंसर ब्लॉक परिसर में आयोजित रोजगार मेले में L&T कंपनी सेलेक्शन के लिए आ रही है।आप सभी योग्य उम्मीदवार अपना बायोडाटा एवं सभी शैक्षिक व अनुभव प्रमाण पत्रों के मूल प्रति के साथ दिनांक 13 अक्टूबर सुबह 09:00 बजे ब्लॉक परिसर में पहुंच कर प्रतिभाग कर इस योजना को सफल बनाने का अपील किया। इस दौरान महुली मंडल अध्यक्ष राजीव गुप्ता, हेमंत चतुर्वेदी, कृष्ण मणि मिश्रा दिलीप राय, जितेन्द्र यादव,सहित अनेक कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।