विभिन्न दिनांको मे 46 काश्तकारो का रोस्टर जारी
सन्त कबीर नगर { धनघटा } राम जानकी मार्ग से प्रभावित काश्तकारो के जमीन का मुआवजा को लेकर तहसील मुख्यालय पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कैम्प का आयोजन होगा । जिसमे 46 काश्तकारो के विभिन्न दिनांको मे कैम्प का आयोजन होगा । जो 11.10.2023 से 7.11.2023 तक चलेगा ।
कैम्प आयोजन के नोडल अधिकारी तहसीलदार व नायब तहसीलदार होगे ।

उल्लेखनीय है कि राम जानकी मार्ग मे तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम के प्रभावित काश्तकारो के प्रतिकर भुगतान हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्र संख्या 438 / एस टी दिनांक 9.10.2023 द्वारा राजस्व टीम गठित की गई थी । जिसे निर्देशित किया गया था कि उक्त परियोजना से सम्बन्धित मुआवजे के वितरण के सम्बंध मे आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

उक्त आदेश के क्रम मे प्रभावित काश्तकारो के मध्य प्रतिकर भुगतान हेतु आवश्यक अभिलेख का संकलन करते हुए पत्रावली तैयार किये जाने हेतु तहसील मुख्यालय पर कैम्प का आयोजन दिनांक 11.10.2023 से लेकर 7.11.2023 तक आयोजित होगा ।

More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।