रिपोर्ट -दुर्गेश मिश्र
संतकबीरनगर । विधानसभा धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत विकास खंड कार्यालय नाथनगर व हैसर में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित भारत देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों व वीरांगनाओं को सम्मान देने हेतु देश भर के गाँवों से एकत्रित की गयी। मिट्टी से राष्ट्रगौरव व एकता के प्रतीक के रूप में “मेरी माटी मेरा देश” अमृत वाटिका निर्माण हेतु अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गणेश चौहान व विशिष्ट अतिथियों और कार्यक्रम संयोजकों सहित बड़ी संख्या में नारी शक्ति के रूप माताएं बहनें,आशा बहुओं,स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, समस्त सम्मानित जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित होकर शहीद स्तम्भ स्थल पर पुष्प और कलश स्थापना कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर नाथनगर ब्लाक प्रमुख राम वृक्ष यादव, बीडीओ.. रूपनारायण भारती, एडीओ पंचायत आनंद मोहन, भाजपा नाथनगर मंडल अध्यक्ष रत्नेश मिश्रा, मदनलाल साहू, बुद्धि सागर पांडेय, संदीप शुक्ल, विजय शंकर राय,गजेंद्र त्रिपाठी, गंगा प्रसाद,जितेंद्र यादव, रामानुज यादव , संजय , वंशी लाल चौधरी, सिद्धनाथ पांडे, राकेश यादव, राम भरख यादव,सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
More Stories
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।
डीएम की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग/रैंकिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।