जारी नये कलेस्टर को सचिव ने किया दरकिनार
सन्त कबीर नगर { बेलहर कला } । मन पसन्द ग्राम पंचायत न मिलने के प्रति सचिव की बेरुखी है या ग्राम पंचायत के विकास की स्थिति ऊपर उठ चुकने की सौभाग्यशाली घड़ी की गवाही है या फिर कोई और कारण बन रहा है जिसकी वजह से सचिव अपनी जिम्मेदारी से समझौता कर ले रहे है । न्याय पंचायत पिपरा प्रथम के कन्हरापार , पवहरिया , औरही , मंझरिया , मनैतापुर , गंगौरा व बालेपार ग्राम पंचायत मे तैनात सचिव उदासीन बना हुआ है । 21 सितम्बर को जारी नये कलेस्टर के मुताबिक सचिव कुशवाहा अपनी तैनाती को दरकिनार कर जिम्मेदारी से मुंह मोड़े हुआ है वही इससे पूर्व तैनात रहे सचिव सौरभ चौधरी द्वारा भी जिम्मेदारी से समझौता कर मुंह मोड़ लिया गया था । जिसके नतीजतन उक्त ग्राम पंचायतो का विकास कार्य महीनो से प्रभावित हो रहा है । इस सम्बंध मे खण्ड विकास अधिकारी से पूछे जाने पर उन्होने बताया कि सचिव कुशवाहा द्वारा एक प्रार्थना पत्र हमे दिया गया है जिसमे वो उक्त ग्राम पंचायत मे ड्यूटी करने से साफ इंकार है ।



More Stories
तहसील धनघटा में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जनसमस्याएं
जनपद में भारतरत्न, लौहपुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी।
एडीएम की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री अभियान की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।